दफ़ाओं से लदा हुआ
"आम आदमी" कितनी दफा
उछलता है उन लाल या हरे
कालीन की महफिलों में .
इधर उसका अर्क़ निकाल के
पक्ष उसे लट्टू जैसे फर्श
पे फेंकता है ,
वहां से विपक्ष का
हाथ आकर उसे अपनी
हथेली पे रख लेता है .
घंटो उससे मनोरंजन होता
है और
हंसी ठट्ठा, मौज ,तमाशा !
कुछ देर बाद ऊब के
दोनों पार्टियां उठती हैं ,
उनके छोटे मोटे समर्थक
दल भी घुटनों पे हाथ रख
खड़े होते हैं ..
टाटा कहते हुए
फिर उसी जगह , वही
खेल खेलना का वादा लिए
अपने अपने घर को हो लेते हैं !
*जब भी आज़ाद या आजादी जैसे शब्द कानों में गूंजते हैं , सवाल आता है उस आम इंसान का जिसे पकड़ कर सरकार खड़ी होती है , जिसके घर की छतों से आज भी बारिश में ढेरों पानी आता है , जिसके यहाँ बच्चे स्कूल की बजाये माँ बाप के पेशे हाथो में उठा लेते हैं , जो सूखे और बाढ़ के मारे हैं , जो हर चुनाव में अपने लिए एक सही पार्टी के जनम की आशा रखता ..पर हर बार गर्भ में धोखे को पलता पाता है .
5 टिप्पणियां:
सटीक लेखन ....
स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनायें
ek satik chitra..aur "aam" ko aam tarah se paribhashit karti khas rachna :)
jai hind !
जय हिंद ! :)
मंगलवार 17 अगस्त को आपकी रचना .( सर्किट).. चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर ली गयी है .कृपया वहाँ आ कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ....आपका इंतज़ार रहेगा ..आपकी अभिव्यक्ति ही हमारी प्रेरणा है ... आभार
http://charchamanch.blogspot.com/
अच्छा लिखा है। तस्वीर बहुत धीमे बदल रही है। :(
एक टिप्पणी भेजें