लोग क्या याद रखते हैं ?
एक अजनबी जगह पर
कुछ नरमी भरे
अजनबी एहसास !
या एक रोज़ कि वो
भूख जो आप को
सेंक सेंक के खा रही थी !
या एक पहाड़ की
सांसें जो अन्दर भरी
थीं तो लगा था
जिंदगी का पता !
या फिर एक साथ ,
जो कभी आप में सिल
जाता है या कभी उधड़ !
पर जानते हो ये भी -
वो था,
वो है ,
और वो रहेगा सदा!
1 टिप्पणी:
या एक रोज़ कि वो
भूख जो आप को
सेंक सेंक के खा रही थी !
बहुत खूब ..
एक टिप्पणी भेजें