कितनी जिंदगी हम भीतर ही
जिये जाते हैं.
वह ग़मगीन डायरियां,
वह तालू से लिपटा दर्द
अनकहा प्रेम गौण नहीं होता
उसे भी आप
समय-समय सहलाते रहते हैं.
हम जितना छुपाने की हिम्मत कर
पाते हैं उससे कहीं ज्यादा हम
छुपाये बैठे हैं.
उन पत्रों को याद करो जो
तुमने मुर्दा रिश्तों के नाम लिखे थे.
जिये जाते हैं.
वह ग़मगीन डायरियां,
वह तालू से लिपटा दर्द
अनकहा प्रेम गौण नहीं होता
उसे भी आप
समय-समय सहलाते रहते हैं.
हम जितना छुपाने की हिम्मत कर
पाते हैं उससे कहीं ज्यादा हम
छुपाये बैठे हैं.
उन पत्रों को याद करो जो
तुमने मुर्दा रिश्तों के नाम लिखे थे.
Dana Gioia 'Unsaid' का अंश.
4 टिप्पणियां:
Wow !! 'D' this is just awesome !! so many depth is exploring in every word !! "Mera Kuch saman tumhare pass para hain, sawan ke kuch bhege bhege se din rakkhe hai" :) go on !!:)
... बेहद प्रभावशाली अभिव्यक्ति है ।
हम जितना छुपाने की हिम्मत कर
पाते हैं उससे कहीं ज्यादा हम
छुपाये बैठे हैं.
sach !
अब क्या कहें ... हम चक्रधर नहीं !!
एक टिप्पणी भेजें